IQ टेस्ट क्या है और यह कैसे होता है, इस टेस्ट से हम क्या जान पाते हैं?



हम हमेशा से ही IQ ,IQ टेस्ट आदि के बारे में सुनते आते है। अतः IQ, IQ टेस्ट तथा IQ से जुड़े बाते जैसे:- IQ SCORE या IQ लेवल आदि के बारे में जानने के लिए कृपया पूरा उत्तर पढे।
IQ:-
 IQ का पूरा नाम Intelligence Quotient है,जिसका सर्वप्रथम उपयोग जर्मन वैज्ञानिक William Stern ने की थी। IQ हमारे सोचने , समझने की क्षमता पर निर्भर करता है। यू IQ पूरे जीवन मे एक समान रहता है, परंतु इसे कुछ तरीके से इसे boost अवश्य किया जा सकता है।
IQ Test(IQ परीक्षण):-
IQ परीक्षण हमारी सोचने समझमे की क्षमता के परीक्षण के आधार पर किया जाता है और इसके परिणामस्वरूप IQ स्कोर तय किया जाता है और IQ लेवल के अनुसार लोंगो की बुद्धिमत्ता को वर्गीकृत किया जाता है।
 लोगों की IQ को ज्ञात करने का फार्मूला कुछ इस प्रकार है।
 IQ=Mentla age(मानसिक उम्र)/physical age(शारिरिक उम्र)×100
 जिसमे लोगो की मानसिक उम्र को कई psychologist test के द्वारा ज्ञात किया जाता है।
अब बात करते है IQ स्कोर के अनुसार लोंगो की बुद्धिमत्ता की:-
IQ RANGE - IQ CLASSIFICATION
 OVER 140 - Genius or near genius
 120-140 - very superior intelligence
 110-119 - superior intelligence
 90-109 - Normal intelligence
 80-89 - Dullness
 70-79 - Borderline deficiency
 UNDER 70 - Definite feeble mindness

 हालांकि पूरे जीवन केवल IQ के ज्याद होने से आदमी अपने जीवन मे सफल नही होते उन्हें सफल होने के लिए हार्ड वर्क की आवश्यकता होती हैं। जो कि सबके लिए आवश्यक है।



Comments

Popular posts from this blog

nagraj comics free download pdf