Posts

Showing posts from March, 2019

GPS कैसे काम करता है? How to work GPS?

Image
How to work gps जीपीएस काम कैसे करता है  लगभग सभी स्‍मार्टफोनों में जीपीएस प्रणाली का फीचर दिया जा रहा है। मगर अधिक्‍तर फोन उपभोक्‍ताओं को जीपीएस के बारे में पता नहीं होता। दरअसल जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्‍टम) एक उपग्रह प्रणाली पर काम करता है। जीपीएस तकनीक उपग्रहों द्वारा भेजे गए संदेशो पर काम करती है। मोबाइल में जीपीएस तकनीक के प्रयोग द्वारा यूजर अपनी स्थिती का आसानी से पता लगा सकता है मान लीजिए आप दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में है और आपको लाल किले तक जाना है तो जीपीएस तकनीक की मदद से आसानी से लाल किले का रास्‍ता जीपीएस तकनीक द्वारा लगाया जा सकता है। जीपीएस डिवाइस उपग्रह से प्राप्‍त सिंगनल द्वारा उस जगह को मैप में दशार्ती रहती है।जीपीएस का प्रयोग ट्रैनों, जहाजों की स्थिती, जमीन का सर्वेक्षण करने, वाणिज्यिक कार्य, वैज्ञानिक प्रयोग, और सेना में काफी समय से किया जाता रहा है।जीपीएस को प्रयोग करने के लिए सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन में जीपीएस के ऑप्‍शन को ऑन कर दें। अब आप जिस जगह जाना चाहते हैं उसका नाम नीचे दिए गए सर्च बाक्‍स में डाले, या फिर आप अपनी लोकेशन जानना चाहते हैं तो ध्...